बलरामपुर, अप्रैल 25 -- बलरामपुर। इंडियन बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान की ओर से रेहरा बाजार ब्लाक के ग्राम पंचायत जाफराबाद में जागरूकता शिविर लगाया गया। इस दौरान 40 महिलाओं को प्रशिक्षण लेने के बारे में जागरूक किया गया। संस्थान के इंद्रेश कुमार पटेल ने बताया कि शिविर में महिलाओं को सरकार से संचालित पाठ्यक्रमों के प्रशिक्षण के बारे में जानकारी दी गई। इसमें कंप्यूटर, जूनियर ब्यूटी प्रैक्टिशनर, सिलाई, मिठाई डिब्बा निर्माण, साबुन सर्फ व हैंडवाश निर्माण, झाड़ू निर्माण समेत कई कोर्स के बारे में जागरुक किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...