अंबेडकर नगर, जनवरी 30 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। अपर जिला जज एवं प्राधिकरण सचिव भारतेन्दु प्रकाश गुप्ता की अध्यक्षता में कटेहरी स्थित ड्वाकरा हाल में महिलाओं के हितार्थ विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ। शिविर में उपस्थित महिलाओं को जागरूक करते हुए विधिक जानकारी दी गई। विधान से समाधान कार्यकम के तहत महिलाओं के कानूनी अधिकार, कार्यस्थल पर लैगिंक उत्पीड़न व निवारण, लिंग चयन और लिंग निर्धारण निषेध की जानकारी दी। सीओ भीटी लक्ष्मीकांत मिश्र ने एसिड अटैक, घरेलू हिंसा, मानव तस्करी तथा मोबाइल फोन पर अनजाने व्यक्ति के काल आने पर बरतने वाली सावधानियों के विषय में बताया। उप निरीक्षक सुषमा मौर्य ने महिलाओं की सहायता के लिए संचालित हेल्पलाईन नम्बर- 112, 1090 एवं 1076 के बारे में जानकारी देते हुए साइबर क्राइम की नजदीकी थानों में शिकायत करने का आह्वा...