आजमगढ़, जुलाई 24 -- आजमगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अंकित वर्मा द्वारा बुधवार को वन स्टॉप सेंटर का निरीक्षण कर विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सचिव ने वन स्टॉप सेंटर में रखे गए अभिलेखों का निरीक्षण किया। सभी कर्मचारी उपस्थित पाए गए। केंद्र प्रबंधक ने बताया कि यहां कुल 6 (3 नाबलिग व 3 बालिग) महिलाएं निरुद्ध हैं। उन्हें आवश्यकतानुसार चिकित्सीय सुविधा, आश्रय सुरक्षा, परामर्श सेवा, कानूनी सहायता, पुलिस सहायता प्रदान की जाती है। निरीक्षण के बाद विधिक जागरूकता कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। जिसमें सचिव द्वारा महिलाओं के कानूनी अधिकारों के बारे में जानकारी प्रदान की गई। सचिव द्वारा बताया गया कि घरेलू हिंसा से पीड़ित महिला तथा पॉक्सो से सबंधित बालिकाओं को वन स्टॉप सेंटर द्वारा सहायता प्रदान की जाती है। सचिव ने ...