मथुरा, मई 2 -- मथुरा, विधिक साक्षरता कार्यक्रम में महिलाओं को कानूनी अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया। जनपद न्यायाधीश व अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव के निर्देश पर विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन कोतवाली क्षेत्र स्थित प्राथमिक विद्यालय सरोजनी नायडू प्राथमिक विद्यालय बालमुकुंद, प्राथमिक विद्यालय अभिमन्यु पर किया गया। कार्यक्रम में बच्चों, अभिभावकों को संविधान और संविधान में वर्णित उनके संविधानिक विधिक कानूनी अधिकारों के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जनपद न्यायालय की ओर विनेश कुमार सनवाल पीएलवी व सदस्य नालसा चाईल्ड फ्रेंडली लीगल सर्विसेज फॉर चिल्ड्रेन डीएलएसए ने आमजन कल्याणार्थ सम्बन्धित न्यायिक योजनाएं, राष्ट्रीय लोक अदालत में शमनीय वाद प्रक्रिया, नालसा संचालित विधिक ...