अंबेडकर नगर, नवम्बर 17 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। अपर जिला जज व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव भारतेन्दु प्रकाश गुप्ता के निर्देशों के अनुपालन में सोमवार को सर्वाइकल कैंसर उन्मूलन दिवस के मौके पर विधिक साक्षरता/जागरूकता शिविर का आयोजन हुआ। संयुक्त जिला चिकित्सालय में आयोजित शिविर में उपस्थित लोगों को जानकारी दी गई। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक पीएन यादव ने कहा कि सर्वाइकल कैंसर एक प्रमुख सार्वजनिक स्वास्थ्य समस्या जिससे दुनिया भर में प्रति वर्ष लाखों महिलाएं असमय मौत के मुंह में समा जाती हैं। उन्होंने महिलाओं को नियमित रूप से जांच कराने की सलाह देते हुए कहा कि प्रत्येक तीन वर्ष में पैप स्टीमर टेस्ट कराने के साथ धूम्रपान से बचना चाहिए। रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए स्वास्थ्यवर्धक आहार एवं व्यायाम करना फायदेमंद होता है। चिकित्सालय प्रबंधक डा....