वाराणसी, दिसम्बर 12 -- वाराणसी। बीएचयू स्थित समन्वित ग्रामीण विकास केंद्र में गुरुवार को ऑटोमेटिक सिलाई मशीन प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में प्रतिभागियों को डिजिटल सिलाई मशीन के संचालन और उन्नत तकनीकों का प्रशिक्षण दिया गया। सिंगर इंडिया लिमिटेड के विशेषज्ञ राधेश्याम गोंड ने प्रतिभागियों को डिजिटल सिलाई मशीन के संचालन, डिज़ाइन निर्माण और उन्नत सिलाई तकनीकों की जानकारी दी। सिलाई प्रशिक्षिका आरती विश्वकर्मा ने प्रशिक्षण में सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम में आईआईटी बीएचयू की गौरी बलचंद्रन, भौतिकी विभाग के प्रो. अंचल श्रीवास्तव, केंद्र निदेशक डॉ. आलोक कुमार पाण्डेय और प्रोजेक्ट ऑफिसर डॉ. बीपी सिंह भी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...