सिमडेगा, अगस्त 14 -- ठेठईटांगर, प्रतिनिधि। छोटानागपुर कल्याण निकेतन द्वारा संचालित सशक्त पंचायत, सुरक्षित नारी पहल के तहत मेरोमडेगा पंचायत में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में महिला समूह की सदस्य, महिला जनप्रतिनिधि आदि शामिल हुए थे। संस्था की सचिव प्रियंका सिन्हा के बताया कि महिलाओं की सुरक्षा और अधिकारों को ध्यान में रखते हुए संस्था द्वारा एक विशेष टोल फ्री नंबर 18005691972 लॉन्च किया गया। टॉल फ्री नम्बर पर महिलाएं किसी भी प्रकार की सहायता, परामर्श या कानूनी सहयोग के लिए संपर्क कर सकती हैं। शिविर में महिलाओं को लिेंग अधारित हिंसा, घरेलु हिंसा आदि के प्रति भी जागरुक करते हुए अपने हक और अधिकार के प्रति सजग रहने की बात कही। कार्यक्रम में कई लोग उपस्थित थे। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...