मेरठ, अक्टूबर 3 -- रोहटा। मिशन शक्ति 5-0 के अंतर्गत के तहत गुरुवार को पूठखास गांव में महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया। जिसमें खंड विकास अधिकारी विरेन्द्र सिंह, ग्राम पंचायत सचिव कृष्णपाल प्रजापति, सब इंस्पेक्टर अर्चना तिवारी, ग्राम प्रधान महेश कुमार राणा व पंचायत सहायक पूजा व ग्राम की आशा आंगनबाड़ी एएनएम आदि मौजूद रहे। खंड विकास अधिकारी द्वारा महिलाओं को उनके अधिकार के बारे में बताया गया और ग्राम में विकास विभाग की महिलाओं से संबंधित योजनाओं के बारे में जानकारी दी। सब इंस्पेक्टर अर्चना तिवारी द्वारा महिलाओं को पुलिस की हेल्पलाइन नंबर और उनकी सुरक्षा के बारे में जानकारी दी और किसी भी आपातकाल स्थिति से निपटने के लिए टोल फ्री नंबर के बारे में बताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...