बस्ती, अक्टूबर 8 -- बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। मिशन शक्ति अभियान फेज 5.0 के तहत जिले के सभी थानाक्षेत्रों में महिलाओं और बालिकाओं को नारी सुरक्षा, नारी सम्मान और स्वावलंबन के लिए जागरूकता कार्यक्रम चलाए गए। महिला थाना मिशन शक्ति टीम ने रोडवेज, गांधीनगर, मालवीय रोड और अन्य भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में भ्रमण करते हुए मनचलों को सख्त हिदायत दी। इसके साथ ही महिलाओं और बालिकाओं को महिला हेल्पलाइन नंबरों से अवगत कराकर जागरूक किया गया। कोतवाली थाना की टीम ने कंपनीबाग, रोडवेज, गांधीनगर, दुकानों व अन्य भीड़भाड़ वाले स्थानों पर चेकिंग की। विषम परिस्थितियों में हेल्पलाइन नंबरों के प्रयोग की सलाह दी। पुरानी बस्ती थाने की टीम ने करुआ बाबा में चौपाल लगाकर महिलाओं और बालिकाओं को जागरूक किया तथा अपने आस-पास हो रहे अपराध के खिलाफ साहसिक कदम उठाने की अपील की। ...