मुरादाबाद, नवम्बर 29 -- मुरादाबाद। गोकुलदास गर्ल्स कॉलेज में शुक्रवार को राजनीतिक शास्त्र विभाग की ओर से महिलाओं के अधिकार व सुरक्षा विषय पर एक महत्वपूर्ण जागरूकता व्याख्यान आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्या प्रोफेसर चारु मेहरोत्रा ने की। उन्होंने मिशन शक्ति के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि महिलाओं को उनके कानूनी अधिकारों, सुरक्षा उपायों और संवैधानिक संरक्षण के प्रति जागरूक करना समय की आवश्यकता है। मुख्य वक्ता के रूप में प्रोफेसर अपर्णा जोशी और प्रोफेसर एकता भाटिया उपस्थित रहीं। प्रोफेसर अपर्णा जोशी ने महिला सुरक्षा से जुड़े कानूनी प्रावधान व हेल्पलाइन प्रणाली पर चर्चा की। यहां प्रोफेसर एकता भाटिया, प्रोफेसर मीनाक्षी शर्मा, प्रो़ सुदेश कुमारी, प्रो़ प्रवीण सैनी,किरण त्रिपाठी, प्रो़ अनुराधा सिंह, प्रो़ सीमा गुप्ता,...