हमीरपुर, मई 20 -- हमीरपुर, संवाददाता। आकांक्षा समिति द्वारा एक जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर समिति की प्रदेश अध्यक्ष एवं वरिष्ठ आईएएस अधिकारी डॉ.रश्मि सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। कार्यक्रम में जनपद के विभागीय अधिकारी, सामाजिक कार्यकर्ता, क्षेत्रवासी एवं आकांक्षा दीदियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं के आर्थिक एवं सामाजिक सशक्तिकरण को बढ़ावा देना तथा उन्हें विभिन्न योजनाओं एवं तकनीकी अवसरों से जोड़ना था। कार्यक्रम के दौरान डॉ.रश्मि सिंह द्वारा 88 स्वयं सहायता समूहों को 1.32 करोड़ की चेक प्रदान की तथा सुहारा कुरैशी को बीसी डिवाइस प्रदान की गई। साथ ही आकांक्षा समिति एवं एबीडब्ल्यूसीआई फाउंडेशन के मध्य एक महत्वपूर्ण अनुबंध भी संपन्न हुआ, जिसके अंतर्गत महिलाओं को ई.कॉमर्स और मार्क...