जामताड़ा, नवम्बर 12 -- जामताड़ा, प्रतिनिधि। आईटीडीए, कल्याण विभाग की ओर से संचालित सिलाई मशीन वितरण योजना के तहत मंगलवार को जामताड़ा प्रखंड परिसर में सखी मंडल की दीदियों के बीच सिलाई मशीन वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफ़ान अंसारी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस दौरान मंत्री ने कुल 60 महिलाओं को सिलाई मशीनें प्रदान कीं। मौके पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा की नारी शक्ति को सशक्त बनाना मेरा संकल्प है। हर घर में हुनर, हर बहन के हाथ में रोजगार और समाज में उनका सम्मान सर्वोपरि है। आने वाले समय में महिलाओं के लिए और भी अधिक प्रशिक्षण, संसाधन और रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे, ताकि जामताड़ा की बेटियां और बहनें आत्मनिर्भर बनकर अपनी अलग पहचान स्थापित कर सकें। कहा कि जब से वे विधायक बने हैं, उन्होंने जाम...