गाजीपुर, दिसम्बर 20 -- खानपुर, हिन्दुस्तान संवाद। ग्रामीण क्षेत्रों में सोलर स्ट्रीट लाइटें न सिर्फ गांवों को रोशन करेंगी, बल्कि स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं के लिए रोजगार का नया अवसर भी प्रदान करेंगी। राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत महिलाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने की दिशा में एक और पहल करते हुए गांवों में लगने वाली सोलर स्ट्रीट लाइटों की देखरेख और मरम्मत की जिम्मेदारी स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को सौंपी जाएगी। इन महिलाओं को 'सूर्य सखी' के नाम से जाना जाएगा। राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत जिले में महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए विभिन्न योजनाएं संचालित की जा रही है। इसके तहत स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को प्रशिक्षण देकर रोजगार से जोड़ा जा रहा है। वर्तमान में कई महिलाएं 'विद्युत सखी' के रूप में कार्य कर रही हैं। ...