बेगुसराय, जून 25 -- भगवानपुर, निज संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के काजीरसलपुर पंचायत में कांग्रेस पार्टी के द्वारा महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सह बिहार प्रभारी मोहम्मद शाहिद ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी इंडिया गठबंधन के साथ मिलकर बछवाड़ा विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ेंगी। इंडिया गठबंधन की सरकार बनते ही 18 वर्ष की आयु से ऊपर सभी माताओं बहनों को आर्थिक रूप से समृद्ध बनाने के लिए माई-बहिन मान योजना के माध्यम से उनके बैंक खाते में प्रत्येक महीने पच्चीस रूपये दिया जाएगा। युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव प्रकाश गरीब दास ने कहा कि महिला संवाद कार्यक्रम के माध्यम से संपूर्ण बछवाड़ा विधानसभा में माताओं-बहनों से मिलकर उनके समस्याओं को समझते हुए कांग्रेस पार्टी द्वारा सरकार बनने पर माई-बह...