अररिया, फरवरी 21 -- पिपरा में राजद का सदस्यता अभियान शुरू, महिलाओं को मिली योजनाओं की जानकारी राजद की सरकार बनने पर बिहार की महिलाओं को प्रतिमाह मिलेगी 25 सौ की राशि फारबिसगंज, एक संवाददाता। फारबिसगंज विधानसभा के पिपरा पंचायत में राजद युवा नेता सह अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष मंडल अविनाश आनन्द राजद के सदस्यता अभियान की शुरुआत की गई। इस मौके पर राजद नेता श्री आनन्द ने कहा की राजद समाजवादी विचारधारा की पार्टी है, जो समाज के हर वर्ग के लोगों को साथ लेकर चलती है। राष्ट्रीय जनता दल का लक्ष्य है समाज के हर वर्ग के लोगों को राजद की सदस्यता दिलाकर लालूजी और तेजस्वी जी के समाजवादी विचारधारा से जोड़ना। पिपरा के मंडल टोला, नवटोली में राजद की सदस्यता लेने वालों में नंद किशोर मंडल,योगेन्द्र सदा,रामकिशोर मंडल,चन्द्रानंद मंडल,रंजीत मंडल,निभाष मं...