सहरसा, जनवरी 29 -- कहरा,संवाद सूत्र।भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान द्वारा महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने के लिए सिलाई कटाई का प्रशिक्षण दिया गया है।आयोजित 30 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न होने के बाद आरसेटी निदेशक उमेश पासवान द्वारा प्रशिक्षण पत्र दिया गया।उन्होंने कहा कि जिले के विभिन्न प्रखंड के 35 प्रतिभागी शामिल हुए। इस कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों को सिलाई कटाई के तहत विभिन्न स्वरोजगार के अवसरों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।प्रशिक्षण में उद्यमी बनने के इच्छुक लोगों को अनुसंधान, निर्माण,और प्रबंधन के क्षेत्र में आवश्यक ज्ञान और कौशल प्रदान किए गए, ताकि वे अपना व्यवसाय शुरू कर सकें और उसे सफलतापूर्वक विकसित कर सकें।यह प्रशिक्षण पूर्णतया नि:शुल्क है।जिससे अधिक से अधिक लोग इसका लाभ उठा सके।समापन समारो...