पलामू, सितम्बर 11 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। नावाजयपुर थाना प्रभारी सतीश गुप्ता बुधवार को सीएलएफ की वार्षिक मीटिंग में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि वर्तमान परिदृश्य में महिलाओं को आत्मनिर्भर होना बेहद जरूरी है। नावाखास आजीविका महिला संकुल स्तरीय स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड की वार्षिक बैठक पंचायत भवन में आयोजित की गई । कार्यक्रम में थाना प्रभारी सतीश गुप्ता मुख्य अतिथि और मुखिया मनोज कुमार विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल रहे । मीटिंग में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम के बाद बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में करीब 350 स्वयं सहायता समूह की महिलाएं उपस्थित रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...