हजारीबाग, अप्रैल 29 -- हजारीबाग हमारे प्रतिनिधि हजारीबाग रोटरी क्लब जागृति ने सेवा भारती के आग्रह पर दो महिला प्रभा कुमारी और अंशुराज मौर्य को स्वावलंबी बनाने के उद्देश्य से दो सिलाई मशीन प्रदान किया। रोटरी क्लब की अध्यक्ष मंदिरा गुप्ता एवं कोषाध्यक्ष सुरेश, सेवा भारती हजारीबाग के सचिव मनोज गुप्ता एवं कोषाध्यक्ष श्रीकांत कुमार, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, हजारीबाग विभाग के विभाग प्रचारक आशुतोष की उपस्थिति में मशीन प्रदान किया गया। इस अवसर पर मंदिरा ने दोनों मातृ शक्ति को स्वावलंबी बनने की प्रेरणा दी । सुरेश ने भविष्य में और सहयोग देने का आश्वासन दिया।संघ कार्यालय में आयोजित समारोह में आशुतोष ने रोटरी क्लब को धन्यवाद देते हुए सामाजिक कार्यों में सेवा भारती का सहयोग लेने की बात कही।मनोज गुप्ता ने सेवा भारती का संक्षिप्त परिचय कराया और रोटरी क्...