अररिया, सितम्बर 27 -- मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत लाभ मिलने की हुई शुरुआत पीएम मोदी ने जीविका दीदियों के खातों में भेजी गयी दस-दस हजार की राशि लाभार्थियों में जिले की दो लाख से अधिक महिलाओं भी शामिल कार्यक्रम से जुड़े रहे सीएम, डिप्टी सीएम व अन्य मंत्री अररिया, संवाददाता बिहार सरकार द्वारा शुरू की गई मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत जीविका दीदियों को लाभ देने का सिलसिला शुक्रवार को प्रारंभ हो गया। प्रधानंत्री नरेंद्र मोदी ने रिमोट दबा कर लक्षित महिलाओं के खातों में पहली किस्त की राशि ट्रांसफर की। लाभ मिलने वालों में अररिया जिले के दो लाख से अधिक महिलाएं शामिल हैं।इस कार्यक्रम के लाइव प्रसारण की व्यवस्था की गई थी। जिला जीविका कार्यालय द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक इस मौके पर पटना में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमा...