पीलीभीत, जून 5 -- पीलीभीत, संवाददाता। बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान (आरसेटी) की ओर से आयोजित सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ हो गया। सिलाई प्रशिक्षण लेने के बाद महिलाएं आत्मनिर्भर बन सकेगी। सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एनआरएलएम के डीएमएम प्रदीप गौतम और बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान के निदेशक रवि कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। मुख्य अतिथि प्रदीप गौतम ने कहा कि सिलाई का हुनर महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। यह प्रशिक्षण न सिर्फ उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त करेगा। बल्कि उनके आत्मविश्वास को भी बढ़ाएगा। उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को लगन और मेहनत से सीखने के लिए प्रेरित किया। बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान के निदेशक रवि कुमार ने कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए बताया कि प्रशिक्षण कार...