श्रीनगर, जून 26 -- भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान अहमदाबाद द्वारा क्रियान्वित और रेल विकास निगम लिमिटेड समर्थित प्रोजेक्ट प्रगति: इम्पावरिंग वूमेन के तहत महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से 14 दिवसीय सूक्ष्म कौशल उद्यमिता विकास कार्यक्रम (एमएसडीपी) का शुभारंभ गुरुवार को कीर्तिनगर ब्लॉक के देवली गांव में हुआ। प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ ग्राम प्रधान सरिता देवी और परियोजना अधिकारी दिलीप सिंह कुशवाहा ने किया। ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल लाइन प्रभावित गांव देवली की महिलाओं को प्रशिक्षण में मोमबत्ती, धूपबत्ती, अगरबत्ती आदि उत्पाद बनाने की तकनीक मुख्य प्रशिक्षक सिखाएंगे। आरवीएनएल ऋषिकेश और ईडीआईआई अहमदाबाद मिलकर महिलाओं को स्वरोजगार के लिए निपुण बनाने का कार्य कर रही है, जिससे महिलाएं आत्मनिर्भर बने और अपना स्वरोजगार स्थापित कर नए अवसरों का ...