जामताड़ा, नवम्बर 8 -- महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार गंभीर: स्पीकर फतेहपुर,प्रतिनिधि झारखंड सरकार महिलाओं को स्वावलंबी और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में निरंतर कार्य कर रही है। इसी क्रम में शनिवार को फतेहपुर प्रखंड सभागार में सिलाई मशीन वितरण योजना के तहत एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो उपस्थित रहे मोके पर डीसी रवि आनंद, आईटीडीए निदेशक जुगनू मिंज, विधायक प्रतिनिधि परेश प्रसाद यादव समेत कई जनप्रतिनिधि और पदाधिकारी मौजूद थे। विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर नाला, कुंडहित और फतेहपुर प्रखंड के चयनित लाभुकों के बीच अतिथियों द्वारा बारी-बारी से सिलाई मशीनों का वितरण किया गया। इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष ...