बिहारशरीफ, मार्च 27 -- महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए खुला शक्ति सलाह केंद्र फोटो: सलाह केंद्र : एकंगरसराय के पारथू में शक्ति सलाह केंद्र के पास आवाज बुलंद करतीं महिलाएं। एकंगरसराय, निज संवाददाता। पारथू पंचायत सरकार भवन में गुरुवार को शक्ति सलाह केंद्र का उद्घाटन किया गया। शुभारंभ पंचायत की मुखिया कुमारी तृप्ति और संस्था के कार्यक्रम पदाधिकारी आकाश कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से किया। केंद्र महिलाओं को आत्मनिर्भरता और आजीविका से जुड़े सुझाव और सहायता प्रदान करेगा। मौके पर सत्येंद्र कुमार, उषा देवी, अंजली कुमारी, अंजनी कुमारी, रोशन कुमार, काजल कुमारी, नीतू कुमारी सहित कई लोग उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...