मधुबनी, सितम्बर 23 -- बेनीपट्टी, निज प्रतिनिधि। पूर्व मंत्री सह भाजपा के विधायक विनोद नारायण झा सोमवार को बररी पंचायत के रजवा, माधोपुर, रजघट्टा सहित अन्य टोलों पर पहुंचकर वहां की जनता से मिलकर उनकी समस्याएं सुनी एवं केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे योजनाओं का लाभ उनतक पहुंच रहा है या नहीं इसकी जानकारी लिए। इसी क्रम में वे 14 लाख की लागत से रजवा एवं रजघट्टा में एच्छिक कोष से बने पीसीसी सड़क एवं माधोपुर में 7 लाख से बने तालाब घाट का उद्घाटन किये। विधायक ने कहा कि एनडीए की डबल इंजन की सरकार में विकास चारो ओर दिख रहा है। महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने की सरकार की योजनाओं से उनमें गजब सा उत्साह है। युवा शक्ति एवं महिला शक्ति के सहयोग से इसबार एनडीए 225 सीटों से वापस सरकार में आएगी। उन्होने विपक्ष पर पर तंज कसते हुए कहा कि नेता प्रतिपक्ष...