कोटद्वार, फरवरी 17 -- भाबर क्षेत्र के अंतर्गत डैफोडिल पब्लिक स्कूल में भारतीय महिला महाशक्ति स्वराज संस्था की ओर से आयोजित मेगा महिला चौपाल में महिला उत्पीड़न, घरेलू हिंसा, स्वास्थ्य जागरूकता व स्वरोजगार सहित विभिन्न विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। विद्यालय के सभागार में आयोजित चौपाल का शुभारंभ संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष रेणु राणा व संस्था के टीम प्रबंधक हरविंदर सिंह राणा ने संयुक्त रूप से किया। टीम प्रबंधक हरविंदर राणा ने बताया कि संस्था पूरे देश में पिछले डेढ़ साल से सक्रिय है और उत्तराखंड के समस्त 13 जिलों में स्थानीय महिलाएं संगठित होकर पूरे मनोबल से महिलाओं के हितों के लिए कार्य कर रही है। संस्था की ओर से पारिवारिक विवाद, घरेलू हिंसा, अनाथ बच्चों की मदद, मेडिकल कैंप, रक्तदान शिविर व स्वरोजगार के लिए सराहनीय कार्य किया गया है, जिसस...