फरीदाबाद, मई 4 -- पलवल। हरियाणा महिला आयोग की चेयरपर्सन रेणु भाटिया ने कहा कि महिला प्रतिनिधि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाएं। उन्हें अपने अधिकारों के प्रति जागरूक करें। वे शुक्रवार को पलवल दौरे पर थीं। लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में महिला पार्षदों के साथ बैठक की। इस दौरान जिला परिषद चेयरपर्सन रेखा और डिप्टी सीईओ सुमित चौधरी ने उनका स्वागत किया। रेणु भाटिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महिला सशक्तिकरण को लेकर गंभीर हैं। उन्होंने कई योजनाएं शुरू की हैं। इनमें नमो ड्रोन दीदी, महिला उद्यमिता योजना, मातृत्व सहायता योजना, पोषण 2.0 और महिला सम्मान बचत योजना शामिल हैं। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी महिलाओं की सुरक्षा को लेकर काम कर रहे हैं। ----- रेणु भाटिया ने मांगी मदद, आठ मिनट में।पहुंची पुलिस दुर्गाशक्ति एप और 112 हेल्पलाइन नंबर महि...