बिहारशरीफ, जुलाई 12 -- महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाकर समाज की मुख्यधारा से जोड़ने का है उद्देश्य शुरू किया नि:शुल्क सिलाई प्रशिक्षण केंद्र फोटो: सिलाई केंद्र : बिहारशरीफ के भरावपर स्थित गौरक्षिणी में नि:शुल्क सिलाई केंद्र के उद्घाटन के अवसर पर मौजूद लोग। बिहारशरीफ, हमारे संवाददाता। महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाकर समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के उद्देश्य से शहर के भरावपर स्थित गौरक्षिणी में अहिल्याबाई होल्कर निशुल्क सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन भारत माता एवं पुण्य श्लोक अहिल्याबाई होल्कर के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्र प्रचारक रामनवमी प्रसाद ने कहा कि संघ के स्वयंसेवक और सेवा कार्य एक-दूसरे के पर्याय हैं। सेवा के लिए स्वयंसेवकों द्वारा किया गया छोटा-सा प्रयास भी समाज के ...