रुद्रपुर, नवम्बर 5 -- सितारगंज। ग्राम लामाखेड़ा में तीन दिवसीय उज्ज्वल वन धन प्रशिक्षण कार्यक्रम 3 से 5 नवंबर तक आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ ग्राम प्रधान सोमवती देवी ने दीप जलाकर किया। बीडीओ सीआर आर्य ने कहा कि यह पहल ग्रामीण महिलाओं की आर्थिक स्थिति को सशक्त बनाने की दिशा में एक सराहनीय कदम है। प्रशिक्षण के तीसरे दिन ब्लॉक सितारगंज एवं जिला प्रशासन की टीम ने प्रतिभागी महिलाओं से संवाद कर उनके अनुभव साझा किए। ऑनलाइन संस्था के अध्यक्ष मोहित जोशी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को रोजगारोन्मुख प्रशिक्षण से जोड़कर आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य को साकार करने का प्रयास किया जा रहा है। प्रशिक्षक राजेंद्र बिष्ट और नरेंद्र ने प्रतिभागियों को लघु वन उत्पादों के प्रसंस्करण, पैकेजिंग और विपणन तकनीक की जानकारी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...