खगडि़या, सितम्बर 8 -- खगड़िया, हिन्दुस्तान संवाददाता महिलाओं को आत्मनिर्भर और आर्थिक रूप से सशक्त बनाने की दिशा में राज्य सरकार की पहल सराहनीय है। यह बातें रविवार को मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के राज्यस्तरीय शुभारंभ को लेकर कलेक्ट्रेट में आयोजित कार्यक्रम में डीएम नवीन कुमार ने कही। मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार द्वारा पटना से योजना के अंतर्गत प्रपत्र वितरण की प्रक्रिया की शुरुआत की गई। जिला मुख्यालय से जिलाधिकारी श्री नवीन कुमार एवं बड़ी संख्या में जीविका समूहों से जुड़ी दीदियां इस कार्यक्रम से वर्चुअल माध्यम से जुड़ीं। दीदियों ने इस योजना को महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक व्यवहारिक समाधान बताया और इसे स्वागतयोग्य कदम माना। डीएम ने कहा कि हाल ही में राज्य में व्यापक स्तर पर महिला संवाद कार्यक्रम आयोजित किए गए थे,। जिनमें खगड़िया की महिलाओं...