कन्नौज, जुलाई 16 -- छिबरामऊ, संवाददाता। विकास खंड मुख्यालय पर हाल ही में आयोजित प्रेरणा दिवस के अवसर पर स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) से जुड़ी महिलाओं को सशक्तिकरण और वित्तीय समावेश के लिए कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और उनकी आर्थिक उन्नति के लिए प्रेरित करना था। कार्यक्रम में बैंक सखियों और समूह सखियों को विशेष रूप से प्रशिक्षित किया गया। ताकि वह अपने समुदायों में वित्तीय सेवाओं को बढ़ावा दे सकें। एडीओ आईएसबी अनिल कुमार ने इस अवसर पर उपस्थित महिलाओं को स्वयं सहायता समूहों की कार्यप्रणाली, बचत की आदतें, और ऋण प्रबंधन के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि बैंक सखी के रूप में महिलाएं ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग सुविधाओं को लोगों के दरवाजे तक पहुंचाने में महत्वप...