नोएडा, जुलाई 19 -- ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन योजना के अंतर्गत "उजाला संकुल स्तरीय समिति" का शुभारंभ शनिवार को जेवर विकासखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत झुप्पा के माजरा छातांगा खुर्द स्थित पंचायत सचिवालय में किया गया। जिला विकास अधिकारी ने बताया कि भारत सरकार द्वारा संचालित इस योजना के तहत आठ ग्राम पंचायतों के 152 स्वयं सहायता समूहों को कुल 2.80 लाख रुपये की धनराशि वितरित की गई है। इस राशि से समूह की महिलाएं सिलाई, कढ़ाई, बुनाई, अगरबत्ती, मोमबत्ती, धूपबत्ती, गद्दा-तकिया, बल्ब, बैग, मसाला निर्माण, पशुपालन एवं कृषि जैसे कार्यों से आत्मनिर्भर बन रही हैं। उन्होंने बताया कि राज्य एवं केंद्र सरकार द्वारा समय-समय पर कंडक्टर, आजीविका सखी, कृषि सखी, डीआरपी, डीआरसी, समूह सखी, बैंक सखी, बीसी सखी जैसे पदों प...