मैनपुरी, अप्रैल 29 -- कस्बा के सब्जी मंडी स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय पर मंगलवार को ऑपरेशन जागृति के तहत जागरूकता शिविर का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार ने की। उन्होंने कहा कि समाज में महिलाओं को अपने अधिकारों की जानकारी होनी चाहिए। कार्यक्रम में प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि मामूली विवाद में महिलाओं व बालिकाओं को आगे कर थाना में झूठे मुकदमा दर्ज न कराएं। महिलाएं व छात्राएं उत्पीड़न की घटनाओं को नजरअंदाज न करें और पुलिस को बताएं। उपनिरीक्षक विश्ववेद्र सिंह ने छात्राओं को साइबर सुरक्षा, आत्मनिर्भरता व महिला अपराध के बारे में जागरूक किया। उन्होंने कहा कि नशा करने के बाद ही अपराध का जन्म होता है। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक सत्येंद्र यादव, अवधेश चौहान, सभासद आशीष गुप्ता, पूर्व मंडल अध्यक्ष ठाकुर उरवीर सिंह, रिहाना ...