शाहजहांपुर, मार्च 19 -- राज्य महिला आयोग सदस्य सुजीता कुमारी ने महिलाओं से जुड़ी विभिन्न योजनाओं की समीक्षा कर तथा कई कार्यक्रमों में भाग लिया। उन्होंने महिला जनसुनवाई, अधिकारियों के साथ बैठक, जेल निरीक्षण, वन स्टॉप सेंटर अवलोकन, आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण और अन्य महिला कल्याण गतिविधियों का मूल्यांकन किया। महिला आयोग सदस्य ने हनुमतधाम दर्शन के पश्चात कलेक्ट्रेट सभागार में महिला जनसुनवाई में महिलाओं की समस्याएं सुनकर त्वरित समाधान को अधिकारियों को निर्देश दिए। घरेलू हिंसा, महिला उत्पीड़न, विधवा एवं परित्यक्ता महिलाओं की समस्याएं, आर्थिक सहायता, सुरक्षा, शिक्षा एवं अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि महिलाओं को अपनी शिकायत दर्ज कराने में हिचकिचाना नहीं चाहिए और प्रशासन को भी उनकी समस्याओं के प्रति संवेदनशील रहना चाहिए। जनसुनवाई में...