अमरोहा, अक्टूबर 6 -- राष्ट्र सेविका समिति के 90 वर्ष पूर्ण होने एवं विजय दशमी के उपलक्ष में रविवार को राष्ट्र सेविका समिति गार्गी शाखा,आवास विकास द्वितीय में शस्त्र पूजन कार्यक्रम बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सूरज प्रभा गुप्ता ने की । मुख्य वक्ता प्रांत सह संपर्क प्रमुख सरोज बाला ने दशहरा पर्व का महत्व बताते हुए से समिति के कार्यों से सभी को अवगत कराया और महिलाओं को अधिक से अधिक समिति से जुड़ने के लिए प्रोत्साहित किया।कार्यक्रम का संचालन जिला कार्यवाहिका डा. बीना रुस्तगी ने किया और समिति का परिचय कराया। उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि समिति ने सदैव सर्पण और अनुशासन के मूल मंत्र के साथ राष्ट्र को प्रथम रखा। व्यवस्था प्रमुख डा. अंशु ने गण गीत प्रस्तुत किया और मीनाक्षी वर्मा ने अमृत वचन का वाचन किया। दीक्षा ने एकल...