छपरा, मई 2 -- दाउदपुर(मांझी)। कानून व अधिकारों के प्रति जागरूकता लाकर ही महिलाओं समेत पूरे समाज को भयमुक्त, सशक्त व आत्मनिर्भर बनाया जा सकता है। विशेषकर महिलाओं को अपने अधिकारों के साथ कानूनी समझ होनी चाहिए ताकि उनका उपयोग कर वे आत्महत्या ,शोषण ,प्रेम प्रसंग ,घरेलू हिंसा ,दुव्र्यवहार ,दहेज उत्पीड़न जैसे मामलों से बच सके। यह बातें सीनियर एसपी डॉ कुमार आशीष ने गुरुवार को शिव कैलाश उच्च विद्यालय मटियार के परिसर में आयोजित आवाज दो कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कही। छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। मुखिया सुनैना देवी व पूर्व मुखिया सुशीला देवी ने गुलदस्ता तथा अंगवस्त्र प्रदान कर किया। समारोह को एएसपी संकेत कुमार, टाउन डीएसपी राजकुमार, महिला डीएसपी दीप्ति शर्मा, इंस्पेक्टर बीरेन्द्र सिंह तथा थानाध्यक्ष अमित कुमार एवं मुखियापति सुमन प्रसाद ...