विकासनगर, दिसम्बर 16 -- विकासनगर, संवाददाता। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज बाबूगढ़ में मंगलवार को सप्तशक्ति संगम कार्यक्रम के तहत मंगलवार को मातृ सम्मेलन आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष डॉ. गीता खन्ना ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया। इस मौके पर महिला सशक्तीकरण, सामाजिक समरसता और कुटुंब प्रबोधन पर चर्चा की गई। प्रधानाचार्य कलीराम भट्ट ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य नारी शक्ति को जागृत करना, महिलाओं में शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना, स्वबोध को प्रोत्साहित करना और समाज में सकारात्मक परिवर्तन की भावना को प्रबल बनाना है। उन्होंने महिलाओं को समाज में जागरूकता, नेतृत्व और पारिवारिक समरसता की दिशा में आगे बढ़ने का संदेश देने के साथ नारी शक्ति की गरिमा, समाज में उनके योगदान और शिक...