बोकारो, जुलाई 7 -- कसमार, प्रतिनिधि । कसमार प्रखंड के दुर्गापुर पंचायत के रांगामाटी गांव में रविवार को किशोरियों व युवा महिलाओं को घरेलू हिंसा एवं पोक्सो एक्ट से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया। सहयोगिनी संस्था की ओर से आयोजित इस प्रशिक्षण के दौरान 18 वर्ष से कम उम्र की लड़कियों के साथ छेड़छाड़, बलात्कार यौन हिंसा से संबंधित घटनाओं पर सरकार द्वारा बनाए गए पोक्सो एक्ट एवं महिलाओं या बच्चों के साथ होने वाली घरेलू हिंसा के संबंध में विशेष तौर पर जानकारी दी गई। अधिवक्ता कल्याणी ने बताया कि महिलाओं के हित में कई प्रकार के कानून है, जिसे हमें जानना बेहद जरूरी है। साथ ही संविधान प्रदत्त मौलिक अधिकार, समानता का अधिकार, स्वतंत्रता का अधिकार, शोषण के विरुद्ध अधिकार, धर्म की स्वतंत्रता का अधिकार सहित अन्य मूलभूत अधिकार है, जिसे महिलाओं व किशोरी लड़कियों ...