लखनऊ, मई 31 -- लखनऊ, कार्यालय संवाददाता सनतकदा कार्यालय में लखनऊ बायोस्कोप की ओर से पन्नो के भीतर शीर्षक से एक साहित्यिक शाम सजी। जिसमें बानो मुश्ताक की हार्ट लैम्प की किताब की कहानी ब्लैक कोबरा का हिन्दी अनुवाद नूर खान ने पढ़ा। नूर खान ने ब्लैक कोबरा पढ़ते हुए कहा कि लड़कियों को उनके हक के बारे में सिर्फ मदरसों में ही नहीं, स्कूल और कॉलेज में भी सिखाना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर औरत को उसका हक न मिले तो आसमान भी गुस्से में आ जाता है। उन्होने कहा कि बदलाव बाहर से नहीं समाज के अन्दर से आना चाहिए। फातिमा रिजवी ने कहा कि अनुवाद करते वक्त सबसे पहले किताब को समझना और महसूस करना जरूरी है। जब तक बात पूरी तरह समझ में न आ जाए, असली जज्बात नहीं आ सकते। मीनाक्षी पाहवा ने लियोनार्डो दा विंची को उद्धृत करते हुए कहा सादगी ही सबसे बड़ी खूबसूरती है। सनतक...