लखनऊ, जुलाई 2 -- लखनऊ, संवाददाता। इनर व्हील क्लब ऑफ लखनऊ की ओर से हैनिमैन चौराहा स्थित राजकीय नेशनल होम्योपैथिक कालेज एवं अस्पताल में मेनोपोज एवं वीमेन हेल्थ एट द एज ऑफ 50 पर आधारित एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ। क्लब की प्रेसीडेंट शिखा राज ने बताया बताया कि वीमेन हेल्थ और मेनोपॉज के दौरान हार्मोनल व महिलाओं में मेंटल प्राब्लम को होम्योपैथिक दवाओं से दूर किया जा सकता है। डाक्टर्स डे पर टॉक शो एवं कालेज के स्टूडेंट्स के लिए जागरूक अभियान भी शुरू हुआ गया। साथ ही डाक्टर्स को हर्बल एवं मेडिकल पौधे देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर सेक्रेटरी पल्लवी अग्रवाल, ट्रेजरार शिल्पा अग्रवाल, एडिटर रोली बंसल, मनीषा चोला, अंजलि मल्होत्रा, अनीता गुप्ता आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...