गुमला, सितम्बर 19 -- गुमला, प्रतिनिधि । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मोत्सव के अवसर पर महिलाओं के स्वास्थ्य को लेकर राष्ट्रीय अभियान स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार का शुभारंभ जिले में धूमधाम से किया गया। बुधवार से शुरू हुए इस विशेष अभियान के तहत जिलेभर में 257 शिविर लगाए गए। जहां महिलाओं और किशोरियों का स्वास्थ्य जांच और उपचार किया गया। इससे पूर्व 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश से इस राष्ट्रीय अभियान का ऑनलाइन शुभारंभ किया। उसी दिन गुमला सदर अस्पताल में भी इसका उद्घाटन किया गया। जिसमें विधायक भूषण तिर्की मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने फीता काटकर अभियान की शुरुआत की और प्रधानमंत्री को जन्मदिन की बधाई दी। यह अभियान 17 सितंबर से दो अक्टूबर गांधी जयंती तक चलेगा। जिला स्वास्थ्य प्रबंधन ने इसे लक्ष्य तक प...