मुंगेर, सितम्बर 24 -- मुंगेर, निज प्रतिनिधि। स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान अंतर्गत मंगलवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सदर प्रखंड मुंगेर में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में लगभग 100 से अधिक लाभार्थी का सभी प्रकार की जांच स्क्रीनिंग एवं उसका इलाज किया गया। शिविर में डॉ के रंजन डॉक्टर नेहा एवं महिला रोग विशेषज्ञ डॉ. शशांक कुमार, डॉ. पंकज कुमार के द्वारा ओपीडी सेवा भी शिविर में दी गई। प्रभारी चिकिसा पदाधिकारी सदर मुंगेर डा. सुशील कुमार झा ने कहा कि स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान का मुख्य उद्देश्य महिलाओं के स्वास्थ्य को बेहतर बनाना और उन्हें सशक्त बनाना है, जिससे पूरे परिवार और समाज को लाभ हो। यह अभियान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किया गया है और इसका उद्देश्य महिलाओं को स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच प्रदान करना और उन्हें पोषण, स...