नोएडा, जून 30 -- ग्रेटर नोएडा। गलगोटिया विश्वविद्यालय के बीटेक के विद्यार्थी करण कुमार और अर्पिता गुप्ता ने आईओएस डेवलपमेंट बूटकैंप के दौरान एक ऐप विकसित किया। इसका नाम सखी रखा गया है। यह ऐप महिलाओं के स्वास्थ्य की देखभाल करेगा। उनकी व्यस्त दिनचर्या में स्वास्थ्य और भावनात्मक संतुलन बनाए रखने में मदद करेगा। विद्यार्थियों को एप बनाते समय टूल्स, ट्रेनिंग और मेंटर्स से मार्गदर्शन मिला। सखी का मुख्य उद्देश्य मासिक धर्म से जुड़ी सामाजिक भ्रमों को तोड़ना और प्रत्येक उपयोगकर्ता को व्यक्तिगत देखभाल देना है। विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों ने छात्रों को इस उपलब्धि पर शुभकामनाएं दीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...