सीवान, अक्टूबर 10 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर के पत्रकार भवन में इनर व्हील क्लब तेजस्विनी, सीवान का पांचवां इंस्टॉलेशन समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. अविनाश चंद्र ने स्वास्थ्य के महत्व पर उपयोगी जानकारी साझा की। उन्होंने उपस्थित सदस्यों को स्वस्थ जीवन शैली अपनाने के लिए प्रेरित किया। अन्य अतिथियों ने इनर व्हील क्लब तेजस्विनी, सीवान के कार्यों की सराहना करते हुए क्लब के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। वहीं पांचवें इंस्टॉलेशन समारोह में क्लब की नई कार्यकारिणी ने अपना-अपना पदभार ग्रहण किया। अध्यक्ष सुनीता जायसवाल, सचिव रश्मि गिरि, कोषाध्यक्ष सोनी सोहेब, एडिटर रोमी कुमारी व आईएसओ आशा रंजन को बैज व पिन लगाकर उनके पदों से सुशोभित किया गया। चार्टर्ड प्रेसिडेंट ताप्ती वर्मा ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियो...