बक्सर, नवम्बर 29 -- दी जानकारी राज्य के 6 जिलों की स्तनपान कराने वाली महिलाओं के दूध पर किया गया रिसर्च खंडरीचा के वैज्ञानिक डॉ.अरुण ने पहले आर्सेनिक, अब यूरेनियम पर किया शोध फोटो संख्या- 20, कैप्सन-महावीर कैंसर संस्थान के वरीय वैज्ञानिक डॉ.अरुण कुमार। डुमरांव, हमारे प्रतिनिधि। गंगा के तटवर्तीय इलाके के पानी पर शोध कर आर्सेनिक से होने वाले खतरों से लोगों को अगाह किया था और अब माताओं के स्तन के दूध में यूरेनियम की मात्रा पाएं जाने की पुष्टि की है। शोधकर्ता वैज्ञानिक डॉ.अरुण कुमार ने मानव के कल्याण से संबंधित खोजकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। डॉ.अरुण पटना के महावीर कैंसर संस्थान में पिछले 15 साल से वरीय वैज्ञानिक के पद पर कार्यरत हैं। पटना महावीर कैंसर संस्थान के वरीय वैज्ञानिक डॉ. अरुण के नेतृत्व में टीम ने बिहार के भोजपुर, नालंदा, समस...