मुजफ्फरपुर, मई 26 -- मुजफ्फरपुर, हिनदुस्तान प्रतिनिधि। उत्तर बिहार वाणिज्य एवं उद्योग परिषद में चल रहे पांच दिवसीय आत्मनिर्भर उद्योग मेला के चौथे दिन रविवार को लोगों की भीड़ उमड़ी। विभिन्न प्रकार के उत्पादों का जायजा लिया और जमकर खरीदारी भी की। विशेषकर पूजन सामग्री, पापड़, अचार, रेडिमेड कपड़े, चावल, आआ, शुद्ध सरसों का तेल, फूल झाडू, बेला में बने रियायतीदर पर टी-शर्ट, लेगीज, हर्बल प्रोडक्ट के काउंटर पर काफी भीड़ रही। कई स्टॉलों पर खरीदारी पर आकर्षक छूट एवं गिफ्ट भी दिए जा रहे हैं। शाम छह बजे से संस्कार भारती के कलाकारों ने लोकनृत्य झिझिया, सामाचकेवा, पमरिया नृत्य, छःमासा लोक नृत्य, झूमर में मिथिला लोकनृत्य, हनुमान चलीसा एवं राम आयेंगे भजन पर नृत्य की प्रस्तुति की। परिषद की ओर से सभी कलाकारों को प्रतीक चिह्न भेंट कर उन्हें सम्मानित किया गया...