लखनऊ, मार्च 10 -- - एकेटीयू में महिलाओं के लिए विशेष स्टार्टअप टॉक का आयोजन हुआ लखनऊ, संवाददाता। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में इनक्यूबेशन सेंटर कलाम सेंटर फॉर इनोवेशन एंड इनक्यूबेशन ऑफ स्टार्टअप फाउंडेशन की ओर से छात्राओं के लिए एक विशेष स्टार्टअप टॉक का आयोजन हुआ। केसीआईआईएफ के निदेशक डॉ. अनुज कुमार शर्मा ने महिला छात्रों को स्टार्टअप की दुनिया में कदम रखने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि महिलाओं की भागीदारी स्टार्टअप क्षेत्र में न केवल नवाचार को बढ़ावा देती है, बल्कि सामाजिक व आर्थिक प्रगति में भी महत्वपूर्ण योगदान देती है। इनोवेशन हब के हेड महीप सिंह ने छात्राओं को नवाचार व उद्यमिता की दिशा में कार्य करने के टिप्स दिए। इनोवेशन हब की मैनेजर वंदना शर्मा ने स्टार्टअप शुरू करने की प्रक्रिया तथा सरकारी योजनाओं की जानकारी दी।...