रिषिकेष, सितम्बर 29 -- स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत सोमवार को जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान कार्यस्थल पर महिला कर्मचारियों की सुरक्षा पर जोर दिया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण देहरादून के आंतरिक शिकायत समिति की बाह्य सदस्य रचना पांधी ने किया। उन्होंने बताया कि किस प्रकार कार्यस्थल पर सुरक्षित और सम्मानजनक वातावरण स्थापित कर महिलाओं के शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य को सुदृढ़ किया जा सकता है। साथ ही उन्होंने पीओएसएच अधिनियम के विभिन्न प्रावधानों एवं उत्तरदायित्वों की विस्तृत जानकारी दी। हवाई अड्डा निदेशक दीपक चमोली ने कहा कि महिलाओं के लिए सुरक्षित कार्यस्थल सुनिश्चित करना सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। मौके पर संयुक्त महाप्रबंधक (ऑपरेशंस) नितिन कुमार कादियान, सहायक महाप्रबंधक (...