मुंगेर, जनवरी 7 -- मुंगेर, एक संवाददाता। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार, नई दिल्ली एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार, मुंगेर के तत्वावधान में मंगलवार को एडीआर भवन, मुंगेर में महिलाओं का कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न (रोकथाम, निषेध और निवारण) विषय पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विशेष न्यायाधीश उत्पाद प्रथम रुम्पा कुमारी ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया। इस अवसर पर अध्यक्षा ने कार्यस्थल पर महिलाओं की सुरक्षा से जुड़े पॉश अधिनियम (यौन उत्पीड़न से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम) की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने उपस्थित महिलाओं को यौन उत्पीड़न की रोकथाम के उपायों, शिकायत दर्ज कराने की प्रक्रिया तथा शिकायत निवारण तंत्र के बारे में विस्तार से...