बिहारशरीफ, जून 3 -- महिलाओं के सुझावों से मिलेंगी बेहतर सरकारी योजनाएं फोटो: 03हिलसा01: चिकसौरा में आयोजित संवाद में शामिल महिलाएं। हिलसा, निज प्रतिनिधि। प्रखंड के चिकसौरा एवं रेडी गांव में मंगलवार को महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बीपीएम राजेश कुमार ने बताया कि कार्यक्रम में एलईडी वाहन के जरिए डिजिटल तरीके से सरकारी योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। महिलाओं को अपने गांव या टोले की समस्याओं और आकांक्षाओं को चिन्हित करने और उनके समाधान के लिए अपने विचार साझा करने का अवसर मिल रहा है। रीता देवी ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन का, इंदु देवी ने साइकिल योजना का और पूनम देवी ने पोशाक योजना तथा बकरी पालन का अपना अनुभव साझा किया। इस दौरान स्थानीय मुद्दों और आकांक्षाओं को संकलित कर, रिपोर्ट के माध्यम से ऑनलाइन और ऑफलाइन प्रखंड, जिला और राज्य स्तर...