औरंगाबाद, सितम्बर 30 -- मदनपुर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर-1 के भुइयां टोली स्थित कुएं में हत्या कर फेंकी गई लाश के मामले का खुलासा कर लिया गया है। मृतक की पहचान मो. रेयाज आलम उर्फ पिंटू के रूप में की गई थी। इस मामले में पुलिस ने कुल पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों में मदनपुर थाना के वार्ड नंबर-3 के स्व. सोहन प्रसाद का पुत्र छोटू कुमार, वार्ड नंबर-1 के रामवृक्ष भुइयां का पुत्र बिलेन्द्र भुइयां उर्फ चेंगड़ा, वार्ड नंबर-1 के स्व. मितन भुइयां का पुत्र उपेंद्र भुइयां उर्फ बहरा, इसी मुहल्ला के जीतन भुइयां का पुत्र संतन भुइयां उर्फ गुरुजी और मदनपुर के ही वार्ड नंबर-1 के सोहराज भुइयां के पुत्र रमेश भुइयां उर्फ बड़का हाथी शामिल है। हत्याकांड का खुलासा करते हुए सदर एसडीपीओ-2 चंदन कुमार ने बताया कि 22 सितंबर को भुइयां टोली के एक कुएं ...